दिनांक 31/01/2020 एवं 01/02/2020 को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर में EPC-2 ड्रामा एंड आर्ट इन एजुकेशन विषय पर संचालक महोदय डॉ श्री पी. डी. मिश्रा  के निर्देशानुसार दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बी.एड. (विज्ञान) द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियोँ के लिए किया गया | Pidilite कम्पनी से दो विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षणार्थियोँ को विभिन्न प्रकार की कलाएँ जिसमे Pottary Making , Clay Art , Fabric Painting, Deco Page आदि विभिन्न प्रकार की सृजनात्मक सामग्रियों का निर्माण करना सिखाया गया | जिसे प्रशिक्षणार्थी  (शिक्षक) अपने विद्यालयों में विधाथियों के लिए कक्षा में पढ़ाए जाने वाले अध्याय में शिक्षण सहायक सामग्री के रूप में उपयोग कर सकते हैं।  इस कार्यशाला की समन्वयक श्रीमती भावना गढ़वाल व्याख्याता थीं ।




राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर में दिनाँक 6 एवं 7 मार्च 2020 को बीएड(विज्ञान) के प्रशिक्षणार्थियों एवं फ़ैकल्टी के लिए शिक्षण अधिगम केंद्र डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के सहयोग से Microteaching and Lesson Planning: Pedagogical issues and concern पर कार्यशाला आयोजित की गई।संस्थान संचालक डॉ कामायनी कश्यप की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यशाला में डॉ सुजीत मिश्रा केंद्रीय वि वि बिलासपुर छत्तीसगढ़,डॉ नवनीत शर्मा केंद्रीय वि वि धर्मशाला हिमाचल प्रदेश,डॉ ऋतु शर्मा,सम्पादक बीइंग माइंडफुल,भोपाल एवं डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली की डॉ नीता बत्रा एवं मिस अतुबा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन संस्थान की AWP प्रभारी श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने किया।
TLC सागर के डॉ संजय शर्मा का विशेष सहयोग रहा।